भारी बारिश से कोटद्वार में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है। कोटद्वार के कौड़िया वार्ड में पनियाली गदेरे ने तबाही मचाई है। देर रात कई घरों में पानी भर गया। पानी भरता देख लोग समान छोड़ कर जान बचाने के लिए भागे। देर रात भारी वर्षा के कारण कोटद्वार के कौड़िया में नदी का रुख रियायशी इलाके की ओर मुड़ने से घरों में पानी और मलवा लोगों के घरों में घुस गया।
घरों में पानी घुसने की सूचना मिलते ही, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत मध्य रात्रि मौके पर पहुंचे जहां आपदा प्रभावित छेत्र में पहुँचकर उन्होंने लोगो को हालचाल जाना और उन्हें घरों से निकालकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया
जिलाध्यक्ष द्वारा नगर क्षेत्र के कौड़िया,अमपड़ाव तथा भाबर क्षेत्र के सत्तीचौड़ निंबूचौड़ में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया, और प्रशासन को यथा स्थिति से अवगत कराया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा कार्य जल्द से जल्द हो,प्रभावित छेत्रों में राहत कार्य तीव्रता से हों इसके लिए प्रशासन को निर्देशित किया।