मनोज नौडियाल
कोटद्वार।भाजपा महिला मोर्चा कोटद्वार की जिलाध्यक्ष प्रकीर्ण नेगी ने सभी मोर्चा की पदाधिकारियों के साथ आगामी कार्यकर्मों को लेकर चर्चा वार्ता की । जिलाध्यक्ष ने कहा हमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी बहनों को तैयारी पर जुट जाना चाहिए सभी पदाधिकारी बहनें अपनी जिम्मेदारी को ध्यान में रखकर एकजुटता से कार्य करेंगे व तीसरी बार 400 पार कर माननीय मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनायेंगे ।
जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत ने भी अपने उद्बोधन में सभी बहनों का मार्गदर्शन किया ।कार्यक्रम में गढ़वाल संयोजक आशा कोठारी, प्रदेश कार्यक्रारिणी सदस्य रेनू उनियाल, शशि कैष्टवाल सुनीता कोटनाला, मंजु जखमोला, गायत्री भट्ट, और जिला पदाधिकारी उपस्थित थे ।