भारतीय जनता पार्टी जिलाधक्ष बीरेंद्र रावत जंगलों में बसे वन गुर्जरों से मिलने उनके निवास स्थान पहुंचे आपको बता दे विगत कुछ समय पूर्व आयी आपदा से पूरा कोटद्वार शहर प्रभावित हुआ तो आस पास के नजदीकी जंगलों में रहने वाले वन गुजरों को भी बहुत नुकसान उठाना पड़ा, जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत अपनी टीम के साथ वन गुर्जरों के निवास स्थान पर पहुँच कर उन की समस्याएँ सुनी
इस आपदा में घरों के नुकसान के साथ उनके उनके मवेशी जानबर भी हताहत हुए।शहर से जंगल के सारे रास्ते नदी नालों के द्वारा बंद हो गए जिसके कारण राशन सामग्री उन तक नहीं पहुंच पाई, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत द्वारा अपनी टीम के साथ उन क्षेत्रों में भी जाकर राशन सामग्री,तिरपाल बर्तन आदि सामग्री उन तक पहुंचाई गई ।
वन गुर्जर आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैँ, जिलाध्यक्ष ने उनको बहुत जल्दी इन समस्याओं के निराकरण का भी आश्वासन दिया, इस अवसर पर वीर चंद सिंह गढ़वाली भवर मंडल के अध्यक्ष श्रीमान मनोज पांथरी, महामंत्री आशीष रावत,कैलाश खुलवे,कुवेर जलाल, योगेंद्र रावत, कान्ता सेमवाल, राजेंद्र बिस्ट,रमेश जलाल, ईमान, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।