जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय परिसंपत्ति ( लैण्ड ) के प्रबंधन के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
जिलाधिकारी ने विभागों को निर्देश दिए कि जिनकी अभी तक परिसंपत्ति पंजिका नहीं बनी है वे तुरंत बनाकर रिपोर्ट प्रेषित करें । निर्देशित किया कि जिन विभागों की रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप के अनुरूप नहीं है तथा यदि उसमें किसी त्रुटि सुधार की जरूरत हो तो उसमें सुधार करते हुए रिपोर्ट प्रेषित करें ।
जिलाधिकारी ने ऐसे विभागों को जिन्होंने शुद्ध रिपोर्ट प्रेषित कर दी है, उनको परिसंपत्ति के रखरखाव हेतु टेरिटोरियल (कस्टोडियन ) अधिकारी नियुक्त करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने परिसंपत्ति के रिपोर्ट को बहुत ही जांच परक कर और गंभीरता से बनाने के निर्देश दिए ताकि उसमें किसी तरह की त्रुटि की गुंजाइश ना रहे ।
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडेय , अधीक्षण अभियंता लो नि वी पी एस बृजवाल , उप जिलाधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।