कोटद्वार, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने डेंगू की रोकथाम के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। समस्त नगर निकायों को गली-मोहल्लों में फॉगिंग करने और जमा पानी को हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
डॉ. चौहान ने डेंगू के केसों को कम करने के लिए साफ-सफाई और निगरानी को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। वह लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार के माध्यम से सहयोग कर रहे हैं और सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, पार्क, मेला आयोजन स्थल सहित अन्य स्थानों की साफ-सफाई को भी बढ़ावा दे रहे हैं।
इस वक्त, जनपद में 125 सक्रिय डेंगू के केस दर्ज हुए हैं, जबकि कुल 285 केस आए हैं, जिनमें से 160 स्वस्थ हो चुके हैं। कोटद्वार में 23 और श्रीनगर क्षेत्र में 20 डेंगू के केस रिपोर्ट किए गए हैं।