जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बुधवार को कंडोलिया मार्ग स्थित पुस्तकालय कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुस्तकालय में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों से बातचीत की और उनसे आवश्यक पुस्तकों की मांग, शौचालय, पेयजल समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने पुस्तकालय अध्यक्ष को निर्देश दिए कि पुस्तकों को सुव्यवस्थित ढंग से रखा जाए और पुस्तकालय कक्ष को निर्धारित समय पर खोला जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में आने वाले विद्यार्थियों और पाठकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुस्तकालय परिसर की सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।