मनोज नौडियाल
कोटद्वार।पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार के नेतृत्व ( तत्वाधान ) मे जिला स्तरीय पूर्व सैनिक महारैली का आयोजन कोटद्वार में किया जा रहा है। जिसमे जिला पौड़ी और बिजनौर के पूर्व सैनिक भाग ले रहे है जिसके अंतर्गत पूर्व सैनिकों की वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों जिसमे सामन मिलिट्री पे, पेंशन फैक्टर को सभी वर्गो के लिए समान करना, विधवा पेंशन में गुणात्मक वृद्धि करना, वॉलिंटियर रिटायर्ड अन्य पदो को भी ओo आरo ओo पी का लाभ दिया जाना, सभी पदो के पे लेवल को अपग्रेड करनाजिससे बेसिक पे/पेंशन मे गुणात्मक वृद्धि हो सके आदि के समाधान के लिए केंद्र सरकार से अपील की जाएगी।महा रैली का प्रारंभ विजय गार्डन से प्रारंभ होकर तहसील परिसर कोटद्वार में महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित करने के साथ समापन होगा।