मनोज नौडियाल
कोटद्वार।अखिल भारतीय मजदूर परिषद संघ ने मोहल्ला स्वच्छता समिति के संविदा सफाई कर्मचारियों को जीओ के अनुसार सफाई उपकरणों के लिए प्रतिवर्ष 2500 रुपये की धनराशि और प्रतिमाह 500 रुपये झाडू भत्ता देने की मांग उठाई है।संघ के अध्यक्ष यश गोडियाल की ओर से नगर आयुक्त वैभव गुप्ता को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि 15 जून, 2011 को जारी शासनादेश में शहरी निकायों में स्थापित मोहल्ला स्वच्छता समितियों के तहत कार्यरत स्वच्छकों को हाथगाड़ी, झाडू, पंजर, तसला आदि सफाई उपकरणों के लिए प्रतिवर्ष 2500 रुपये की धनराशि प्रदान करने और 5 मार्च 2014 को राजकीय विभागों में संविदा, दैनिक वेतन और आउटसोर्स से नियुक्त सफाई कर्मचारियों के मानदेय में 500 रुपये की बढ़ोतरी के आदेश जारी किए गए थे। कहा कि इस संबंध में कई बार ज्ञापन सौंपे गए, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।