कॉरिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ यात्रा का शुभारम्भ

हिमांशु गुप्ता

कॉरिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ जन जागरण यात्रा के तहत पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार श्री दक्ष मंदिर कनखल से यात्रा का शुभारम्भ कर चौक बाजार, बंगाली मोड़, रविदास बस्ती, वाल्मीकि बस्ती, कनखल थाना, चौक बाजार पर संपन्न हुई।

इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल ने कहा कि कांग्रेस जनहित में जनता के बीच रहेगी और कॉरिडोर के खिलाफ संघर्ष और व्यापारियों को खड़ा होने की अपील करती रहेगी।

पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी डरा सहमा है और समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें, व्यापारी नेताओ को आगे आना पड़ेगा

किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुंदर मनवाल, विनोद कश्यप, ब्लॉक अध्यक्ष कनखल जतिन हांडा, पूर्व अध्यक्ष शुभम अग्रवाल, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इरशाद अली, महानगर महासचिव सपना सिंह, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सागर बेनीवाल, दीपक गोनियाल, हिमांशू, हरीश अरोड़ा, दीपक कोरी, हरद्वारी लाल, बृजमोहन बर्थवाल, एसएसी विभाग के पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह, सतेंद्र वशिष्ठ, वरिष्ठ नेता वीरेंद्र भारद्वाज, महेंद्र गुप्ता, जगदीश जी, ओबीसी के विधानसभा अध्यक्ष अंकुर सैनी, किसान कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सोनू लाला सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *