मनोज नौडियाल
गाजियाबाद। शहर के एक अनोखे रिद्धि सिद्धि योग केंद्र पर बच्चे खुशी-खुशी पढ़ाई करते हैं। क्योंकि यहाँ उनपर ज़्यादा मार्क्स लाने का प्रेशर और उनके परिवारों को मोटी फ़ीस भरने की कोई चिंता नहीं है। यहाँ गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाती है। रिद्धि सिद्धि योग केंद्र पर प्रतिदिन बच्चों को पढ़ाने की और योग सिखाने की कक्षा चल रही है।जिसमें सरकारी स्कूलों के बच्चे और जरूरतमंद स्थान के बच्चे आ रहे हैं,वाकई यह बच्चे बहुत ही होनहार हैं, हमारा संहिता जनसहायक चैरिटेबल ट्रस्ट आप सभी की मदद से होनहार व जरूरतमंद बच्चों के लिए हमेशा खड़ा है।