श्रीनगर एनआईटी ग्राउंड में नवीन उनियाल (निक्की) की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता हुई आयोजित महापौर आरती भण्डारी ने किया शुभारंभ   

गबर सिंह भण्डारी

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर एनआईटी ग्राउंड में देवभूमि श्रीक्षेत्र के प्रसिद्ध क्रिकेटर नवीन उनियाल (निक्की) की स्मृति में आज रविवार 16 फरवरी 2025 को क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। एनआईटी ग्राउंड में सबसे प्रथम स्व.नवीन उनियाल की फोटो पर फूल-माला पहनाकर दीप-प्रज्वलित कर श्रीनगर की महापौर ने फीता काटकर क्रिकेट प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर महापौर ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल आपसी भाईचारे को मजबूत करने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि खेल में जीत हार से ज्यादा महत्वपूर्ण है खेल भावना और सामूहिक विकास। महापौर ने युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि मैदान में प्रतिद्वंद्वी टीम का खिलाड़ी भी आपका भाई है। खेल न केवल शारीरिक पालन व मानसिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं।

.

इस आयोजन से युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने और स्थानीय नवयुवकों को खेल में रुचि लेने उम्मीद जताई। टूर्नामेंट का शुभारंभ महापौर ने बैटिंग बला हाथ में लेकर सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया और उन्होंने सभी खेल प्रेमियों को बधाई देते हुए स्व.निक्की की आत्मा शांति के लिए दो मिनट मौन रह कर भगवान कमलेश्वर महादेव से प्रार्थना की। इस अवसर पर एनआईटी के रजिस्ट्रार एच.एम.आजाद ने कहां की क्रिकेट खेल हमें अनुशासन सिखाता है तथा स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से भी बेहतर है इसलिए खिलाड़ियों को चाहिए कि अपने गांव एवं शहर का नाम रोशन करें और सभी खिलाड़ियों को बेहतर खेलने का प्रयास करना चाहिए।

स्व.नवीन उनियाल (निक्की) स्मृति क्रिकेट पर प्रतियोगिता में को सफल बनाने में निक्की के बड़े भाई दीपक उनियाल,श्रीनगर व्यापार सभा के अध्यक्ष दिनेश असवाल,पार्षद देवेंद्र मणि मिश्रा,पार्षद आशीष नेगी,पार्षद विजय चमोली,पार्षद जयपाल बिष्ट,पार्षद अंजना रावत,पार्षद प्रवेश चमोली,मां राजराजेश्वरी के मुख्य पुजारी कुंजिका प्रसाद उनियाल,डॉ.शुभम बंगवाल,निक्की के पिता हरिप्रसाद उनियाल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत सिंह भण्डारी,अमित जुगराण,एच.पी.उप्रेती,प्रदीप मल्ल,उत्तम भंडारी,नरेंद्र सिंह भंडारी,हरि सिंह बिष्ट,सुजीत अग्रवाल,जगदीश प्रसाद भट्ट,मुकेश अग्रवाल,पुष्कर चौहान,कृपाल पटवाल आदि गणमान्य व्यक्ति एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *