मनोज नौडियाल
कोटद्वार।नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर सरकारी विद्यालयों में 22 से 28 जुलाई तक शिक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस क्रम में प्रथम दिवस सोमवार को भाबर क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज जयदेवपुर सिगड्डी में विभिन्न गतिविधियां सम्पादित की गई। विद्यालय के शिक्षक राजीव शर्मा ने बताया कि इस दौरान शिक्षकों
द्वारा स्थानीय संसाधनों के अनुरूप सरल, पर्यावरण अनुकूल एवं उपयोगी टीएलएम का निर्माण तथा प्रदर्शन किया गया। साथ ही पानी को कैसे बचाएं और दूसरों की सहायता कैसे करें, आदि विषयों पर पोस्टर निर्माण किया गया। बताया कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन तथा विगत 04 वर्षों की उपलब्धियों को साझा करना है।