मनोज नौडियाल
कोटद्वार। जुलाई 2023 में कोटद्वार में भारी बरसात के चलते हुए भयंकर नुकसान से कोटद्वार की अधिकांश सड़कें व कोटद्वार की लाईफ लाईन माने जाने वाले मालन,सुखरौ और गाडीघाट-रतनपुर पुल छः महीने बीतते के बावजूद पुनर्निर्माण/मरम्मत को तरस रहे हैं तो जनता अपने जनप्रतिनिधियों की काबिलियत पर रोना रो रही है।
कोटद्वार की इन्हीं बदहाल स्थितियों को लेकर गुरुवार को कोटद्वार नगर कांग्रेस व युवा कांग्रेस ने मिलकर उपजिलाधिकारी कोटद्वार को कोटद्वार की बदहाल सड़कों व क्षतिग्रस्त पुलों को शीघ्र पुनर्निर्माण की कार्यवाही के लिए ज्ञापन दिया।
कांग्रेसियों का कहना था कि वे जुलाई 2023 से लगातार स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी व राज्य सरकार को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान हेतु अनुरोध कर चुके हैं, परन्तु जनप्रतिनिधियों से लेकर सरकार की कान में जूं तक नहीं रेंग रहा। कांग्रेसियों ने ज्ञापन में सरकार को चेताया है कि अगर शीघ्र पुलों व सड़कों का पुनर्निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो वे बड़े जनांदोलन करेंगे।
ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष संजय मित्तल, युवा इंका जिलाध्यक्ष विजय रावत, धीरेन्द्र बिष्ट , प्रवीन रावत कार्यकारी अध्यक्ष, सुनिता,रिया सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।