कोटद्वार कांग्रेस पार्टी ने अपनी पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें कई युवा और नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा गया है। खासतौर पर वार्ड नंबर 1 से शुभम नेगी को प्रत्याशी बनाया गया है। शुभम नेगी का नाम कांग्रेस से जुड़ा हुआ है, और उनकी उम्मीदवारी से इस बार चुनावी मुकाबला और भी रोमांचक होने की संभावना जताई जा रही है। शुभम नेगी कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में ताल ठोकने के लिए तैयार हैं, और उनके युवा चेहरा होने के कारण कांग्रेस को इस वार्ड में उम्मीदें हैं।