कोटद्वार नगर निगम चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस मेयर प्रत्याशी रंजना रावत ने नामांकन किया। रंजना रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह और देखने को मिला। ढोल नगाड़ों के साथ मालवीय उद्यान से तहसील तक जुलूस निकाल कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
पूर्व में नगर पालिका सभासद रहीं कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी रंजना रावत ने कहा कि कोटद्वार को विकसित नगरी बनाना उनकी प्राथमिकता है। कहा कि शहर के विकास के लिए सभी को साथ लेकर आगे बढ़ा जायेगा।