मनोज नौडियाल
कोटद्वार।शंकर दत्त जोशी मेला समिति की आवश्यक बैठक आहूत की गई, जिसमे आगामी 13,14,15 जनवरी को मकरसंकृति गेंद मेला मावाकोट में आयोजित होना है , बैठक की अध्यक्षता हरेंद्र मणि जी ने की जिसमें 13 जनवरी को गेंद का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया जाएगा व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
14 जनवरी को विद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम संस्कृति विभाग उत्तराखंड द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिला एवम पुरुष वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न होंगी।
15 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों , पुस्कार वितरण के पश्चात, गेंद का मुख्य खेल आरंभ होगा। बैठक में , समिति के सभी पदाधिकारी एवम सदस्य उपस्थित थे।