कोटद्वार । विकासखण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में ब्लाक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा की अगुवाई में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।
गुरुवार को ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह राणां ने स्वच्छता रैली में उपस्थित समस्त लोगों को स्वच्छता की शपथ ग्रहण करवायी। प्रमुख राणां ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी को स्वच्छता की शपथ का पालन अवश्य करना है तथा अन्य ग्रामवासियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाडा चल रहा है। इसमें सभी ग्राम पंचायतो में रैली निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताना पड़ेगा।
आयोजित स्वच्छता रैली स्वच्छता का संदेश देते हुए विकास खण्ड मुख्यालय से मुख्य बाजार तक निकाली गयी। इस दौरान रैली में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों ने बाजार से कूड़ा कचरा एकत्र कर कूड़ा वाहन में डाला।
स्वच्छता रैली का संचालन खण्ड विकास अधिकारी विद्यादत्त रतूड़ी एवं सहायक समाज कल्याण अधिकारी हरपाल सिंह रावत ने किया। रैली में प्रधानाचार्य रमाकान्त डबराल, शिक्षक विनोद भारद्वाज, अजय कण्डवाल रेखा ध्यानी, पुष्पा रावत, गीता देवी, क्षेपंस राजमोहन सिंह नेगी, ग्राम प्रधान सतीश चन्द्र, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कुमलेश बलोधी सहित विकास खण्ड के अधिकारी कर्मचारी स्थानीय दुकानदारो व जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।