डाडामंडी में ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ का प्रमुख राणां ने किया उद्घाटन

खेल महाकुम्भ का ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया

कोटद्वार। विकास खंड द्वारीखाल के अंतर्गत डाडामंडी में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विकास खंड स्तरीय तीन दिवसीय खेल महाकुम्भ का ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस मौके पर प्रतिभागी खिलाड़ियों द्वारा प्रमुख महेंद्र सिंह राणा को मार्च पास्ट कर सलामी दी गयी।
इस मौके पर प्रमुख राणा ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह खेलों के आयोजनों से हमारे क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को खेलों में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। प्रमुख राणा ने कहा खेल से शरीर तंदुरस्त व फिट रहता है यदि शरीर तंदुरस्त व फिट रहेगा तभी हम खेलों में बेहतरीन ढंग से प्रतिभाग कर सकेंगे। उन्होंने इस तरह के खेल आयोजन के लिए सरकार के प्रयास की सराहना करते हुए कि सरकार का यह एक अच्छा प्रयास है। प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने खेल आयोजकों को धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि वह बिना स्वार्थ व भेदभाव के साथ इन खेलों को सम्पन्न कराएं इससे प्रतिभागी खिलाड़ियों का मनोबल बढेगा।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संजय बिष्ट के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिताओं के प्रथम दिन बालिका वर्ग की 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कु. अंकिता ठंठोली प्रथम, कु. राशि किनसुर द्वितीय व कु. किरन सुराड़ी तृतीय स्थान पर रही। 600 मीटर दौड़ बालक वर्ग में रोहन रावत जमेली ने प्रथम, प्रियांशु केष्टवाल कांडाखाल ने द्वितीय व आयुष तड़ियाल सिलोगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान खण्ड़ विकास अधिकारी विद्या दत्त रतूड़ी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कमलेश बलोदी, खेल समन्वयक धीरेन्द्र राणा, प्रधान संगठन के अध्यक्ष अर्जुन सिंह समेत अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *