केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के उत्तराखण्ड आगमन पर भल्ला इण्टर कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में राज्य की 95 संयुक्त सहकारी खेती, 95 जन सुविधा केन्द्र, 95 जन औषधी केन्द्र एवं राज्य की बहुद्देशीय सहकारी समितियों के पूर्ण रूप से कंप्यूटरीकरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सराहनीय कार्य कर रहे किसानों को सम्मानित भी किया। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित करने के साथ ही मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना, संयुक्त सहकारी खेती एवं पैक्स कम्यूटरीकरण पर बनी डाक्यूमेंटरी का अवलोकन भी किया। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज 17 माह बाद सभी 670 पैक्स का कंप्यूटराइजेशन पूर्ण होने के साथ ही 95 मल्टीपर्पज पैक्स बनाने का कार्य भी पूर्ण किया जा चुका है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री धामी एवं सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 75 वर्ष में पहली बार देश में अलग सहकारिता मंत्रालय बनाया।

आज 360 सहकारी बैंक की शाखाएं, 670 बहुद्देशीय पैक्स, 670 एमपैक्स का कंप्यूटराइजेशन कर उत्तराखण्ड देश में सहकारिता क्षेत्र में पहले नम्बर पर आ गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय सहकारिता यूनिवर्सिटी बनाए जाने के साथ ही राष्ट्रीय सहकारिता डाटा बेस तैयार किया जा रहा है। सहकारिता नीति बनाई जा रही है। बीजों के उत्पादन हेतु मल्टी स्टेट कॉपरेटिव बन चुके हैं।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज बड़े सौभाग्य का विषय है कि हमें गृह एवं सहकारिता मंत्री का मार्गदर्शन मिल रहा है। प्रधानमंत्री जी एवं गृह मंत्री जी का उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव है। आज जिन योजनाओं का शुभारंभ हुआ है, उनसे राज्य के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारिता से समृद्धि के स्वप्न को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री जी ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अलग सहकारिता मंत्रालय गठन करने का निर्णय लिया और सहकारिता मंत्रालय को अमित शाह जी को देकर ये बता दिया कि उनके लिए सहकारिता का महत्व कितना है। इस अवसर पर सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी, श्री नरेश बंसल, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, विधायक श्री मदन कौशिक, श्री आदेश चौहान, श्री प्रदीप बत्रा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *