आदि शक्ति माॅ भुवनेश्वरी मंदिर सागुॅडा में आयोजित रामकथा में प्रमुख द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने मुख्य यजमान के रुप में किया प्रतिभाग

आज आदि शक्ति माॅ भुवनेश्वरी मंदिर विकास मिशन द्वारा प्रथम नवरात्रि के अवसर पर आदि शक्ति माॅ भुवनेश्वरी मंदिर में राम कथा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिहं राणा ने मुख्य यजमान की भूमिका निभाई, आज बिलखेत तिराहे पहुॅचने पर प्रमुख राणा का वाय यन्त्रो एवं फूल मालाओ से स्वागत किया। बिलखेत तिराहे से साॅगुडा माता मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने माॅ भुवनेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर माॅ का आर्शीवाद प्राप्त किया तथा सब की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने अपने सम्बोधन मे कहा कि हमे अपने सनातन धर्म की रक्षा करनी चाहिए मंदिर विकास मिशन द्वारा यह एक अच्छा सार्थक प्रयास है। मैं मातारानी माॅ भुवनेश्वरी से सबके मंगल मय एवं खुशहाल जीवन की कामना करता हुॅ।

प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा द्वारा प्रथम नवरात्रि पर भण्डारे का आयोजन भी किया गया राम कथा मंे आचार्य व्यास सुधीर थपलियाल द्वारा राम कथा के प्रवचनो से श्रोताओ को मन्त्र मुगध कर दिया।

इस अवसर पर आचार्य राजा थपलियाल,मनोज नैथानी,अजीत भट्ट,अनुराग ममगाई,पवन सुन्द्रियाल, मनीष सेमवाल,मंदिर समिति के अध्यक्ष मदन सिहं रावत उपाध्यक्ष महेन्द्र सिहं सचिव सोमदत्त नैथानी,उपसचिव राजेन्द्र सिहं, कोषाध्यक्ष आलोक नैथानी ,उपकोषाध्यक्ष आशीष नैथानी, मंदिर समिति के सदस्य प्रधान बिलखेत सुमित्रा देवी यशोदा गुसाॅई अशोक रावत,जसवीर सिहं, कैलाश थलेडी, मनमोहन सिहं बिष्ट,सौरभ डोबरियाल एक बडी संख्या मे श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *