मनोज नौडियाल
रुद्रपुर। आयशर एकता मंच के कार्यालय आवास विकास में संगठन के पदाधिकारी ने ध्वजारोहणकर धूमधाम से 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी ने देश की एकता और अखंडता के लिए संकल्प लिया ध्वजारोहण के पूर्व संगठन के सभी सदस्यों ब पदाधिकारियो को बैच लगाकर प्रजातंत्र को बचाए रखने का संकल्प संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष के पी गंगवार ने दिलाया इस मौके पर संगठन के केंद्रीय महामंत्री मुमत्याज अहमद, प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन पंत,प्रदेश, महामंत्री रेनू जुनेजा, जिला अध्यक्ष ममता श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव शीला चौधरी , प्रेम उर्फ बबलू गंगवार, नागेंद्र गंगवार, के एल टम्टा, राकेश तनेजा, संगीता श्रीवास्तव, सुशीला, गीतादेवी, हरप्रीत कौर ,भावना सक्सेना ,कल्पना सक्सेना, रेनू प्रजापति, राजीव कुमार, छाया शर्मा सहित दर्जनों सदस्य पदाधिकारी मौजूद रहे।