कोटद्वार नगर निगम के मेयर पद के बसपा प्रत्याशी महेश नेगी ने अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करते हुए शहरवासियों से आह्वान किया कि वे उन्हें अपना समर्थन दें, ताकि उनके नेतृत्व में कोटद्वार का समग्र विकास हो सके। इस अवसर पर कार्यालय में स्थानीय लोग और समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। महेश नेगी ने अपने चुनावी अभियान के दौरान वादा किया कि अगर वे मेयर बनते हैं, तो कोटद्वार की लंबित समस्याओं का तत्काल समाधान करेंगे।
उन्होंने विशेष रूप से सड़क निर्माण, कूड़े की उचित व्यवस्था, और टीचिंग ग्राउंड की समस्या का समाधान प्राथमिकता से करने की बात की। उनका कहना था कि कोटद्वार में अभी तक जो सुविधाएं लोगों को नहीं मिल पाई हैं, उन्हें वे अपनी योजनाओं के माध्यम से सुनिश्चित करेंगे। महेश नेगी ने इस मौके पर शहरवासियों से वादा किया कि उनकी मेयर बनने के बाद कोटद्वार एक नए आयाम तक पहुंचेगा।