मनोज नौडियाल
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेनू रानी बंसल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। छात्र-छात्राओं को गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों के बलिदान को लघु चलचित्र के माध्यम से दिखाया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में इस दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि इतिहास में उनका बलिदान अमर है। कार्यक्रम का संचालन डॉ दुदुन मेहता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।