श्रीनगर रामलीला मैदान में 15-16 फरवरी को होगा किताब कौथिग का आयोजन

गबर सिंह भण्डारी

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में 15-16 फरवरी 2025 को होगा किताब कौथिक का आयोजन। पढ़ने लिखने की संस्कृति को आगे बढ़ाने और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण शहरों को प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से निरंतर चल रहा अनूठा “किताब कौथिग अभियान”12 सफल आयोजन के बाद शिक्षा के महत्वपूर्ण केंद्र श्रीनगर पहुंच गया है। दो साल से भी कम समय में टनकपुर,बैजनाथ,चंपावत,पिथौरागढ़,द्वाराहाट (दो-बार),भीमताल,नानकमत्ता,हल्द्वानी,रानीखेत,नई टिहरी और पंतनगर में “किताब कौथिग” लग चुके हैं जिनमें लाखों लोगों ने प्रतिभाग किया। साहित्य,शिक्षा,पर्यटन और संस्कृति का उत्सव “किताब कौथिग” 15 और 16 फरवरी 2025 में को “आओ दोस्ती करें क़िताबों से” के विचार के साथ अब रामलीला मैदान श्रीनगर में होगा,जिसमें 60 प्रकाशकों की करीब 75 हजार पुस्तकें साहित्यप्रेमियों के अवलोकन और खरीद के लिए उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा साहित्यिक विमर्श,कवि सम्मेलन,नेचर वॉक,पुस्तक विमोचन और सांस्कृतिक संध्या सहित कई रोचक कार्यक्रम होंगे। साहित्यिक सत्र में इतिहास,शिक्षा,साहित्य और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा सहित अनेक समसामयिक विषयों पर विमर्श होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *