वह माताएं धन्य हैं जिन्होंने वीर सपूतों को जन्म दिया : बीना राणा

 

वीरों के वन्दन कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

कोटद्वार। विकास खण्ड़ मुख्यालय कल्जीखाल में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीरों व शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं व महिला मंगल दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गयी।
गुरुवार को विकास खंड कल्जीखाल के मुख्यालय में आयोजित वीरों के वन्दन कार्यक्रम में विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी मुख्य अतिथि व प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम पंचायतों से एकत्र की गयी शहीदों के ग्रामों की माटी को बतौर कलश यात्रा लाया गयी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख बीना राणा ने कहा कि मैं इस अवसर पर समस्त वीरों, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल शहीदों एवं अन्य शहीदों को नमन एवं वन्दन करती हूं। जिन्होने अपनी जान की परवाह न करते हुये मातृ भूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। शहीदों की माताओं को भी नमन करते हुए कहा कि धन्य है वह माताएं जिन्होने ऐसे वीर सपूतों को जन्म दिया है।
कार्यक्रम में विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए कहा कि शहीदों देश के लिये शहादत देने वाले शहीदों को हमेशा याद किया जायेगा। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
विशिष्ट अतिथि बीना राणां द्वारा ग्राम पंचायतों से लायी गयी माटी को बड़े कलश में एकत्रित किया गया। कार्यक्रम में वीर शहीदों के परिजनों का माल्यार्पण कर उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। राजकीय महाविद्यालय व राइका कल्जीखाल के छात्र छात्राओं व महिला मंगल दल द्वारा स्वागत गान, गढ़वाली लोकगीत व लोक नृत्य प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम का संचालन सहायक खण्ड़ विकास अधिकारी सुरेश शाह ने किया। इस अवसर पर प्रमुख संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणा, ज्येष्ठ उपप्रमुख अनिल नेगी, कनिष्ठ उपप्रमुख अर्जुन पटवाल, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *