गब्बर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। भाजपा पौड़ी के जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने गढ़वाल सांसद को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया की हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में लगभग एक माह से नियमित कुलपति का पद रिक्त चल रहा है और ना ही किसी वरिष्ठ प्रोफेसर या अन्य उपयुक्त संबंधित को कार्यभार सौंपा गया है जिस कारण लगभग एक माह से छात्र-छात्राओं को डिग्री नहीं मिल पा रही है और न ही कुलपति स्तर के अन्य कार्यों का संचालन हो पा रहा है,जिससे छात्र-छात्राओं सहित कर्मचारियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के लिए ज्ञापन के माध्यम से लिखा है कि गढ़वाल क्षेत्र की जनता जानती है कि जब से आपने गढ़वाल सांसद बन कर लोकसभा सदस्य पद की शपथ ली है तब से ही आप लगातार गढ़वाल क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु प्रयासरत हैं और कई समस्याओं का समाधान आपके द्वारा कर भी दिया गया है और आपकी कार्यशैली के कारण से ही हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं,कर्मचारियों एवं गढ़वाल क्षेत्र की जनता को भरोसा है कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय से आप इस समस्या का समाधान शीघ्र कर देंगे। जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी से निवेदन किया है कि हेमवती नन्दन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय में शीघ्र ही नियमित/कार्यवाहक कुलपति की नियुक्ति करवाई जाए जिससे छात्र-छात्राओं,कर्मचारियों,शैक्षणिक एवं प्रशासनिक स्तर की गतिविधियों का समाधान यथासमय हो सके।