उत्तराखंड विजिलेंस की टीम ने कोटद्वार आरटीओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक महेंद्र सिंह रावत को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें आरोप था कि महेंद्र सिंह ने चालानी रसीद कटाने के लिए रिश्वत मांगी थी।
विजिलेंस की टीम ने आरोपी के आवास पर भी तलाशी ली और उसकी चल-अचल संपत्ति के बारे में पूछताछ की। निदेशक सतर्कता (विजिलेंस) डॉ वी मुरुगेशन ने ट्रैप टीम की सराहना की और कहा कि रिश्वतखोर अधिकारियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए लोग हेल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।