भारती देवी ऐजुकेशनल फाउण्डेशन ने स्वर्गीय भारती देवी की जयंती पर दिव्यांग, असहाय, मूक-बधिर बच्चों के लिए निशुल्क कार्यक्रम का आयोजन किया

कोटद्वार:भारती देवी ऐजुकेशनल फाउण्डेशन द्वारा दिव्यांग,असहायों,मूक-बधिर बच्चों के लिए निशुल्क संचालित श्री आदि शंकरा विद्यालय झण्डीचौड द्वारा स्वर्गीय भारती देवी की जयन्ती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कांग्रेस के बरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना एवं पूर्व राज्यमंत्री जसबीर राणा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर मूक-बधिर एवं दिव्यांग विद्यार्थियौं द्वारा हिन्दी एवं गढवाली गीतौ पर शानदार प्रस्तुति दी जिसकी उपस्थित जनता ने काफी प्रशंसा की है।
मुख्य अतिथि सूर्यकांत धस्माना द्वारा फाउण्डेशन के कार्यौ की सराहना करते हुए कहा कि फाउण्डेशन जिस तरह दिव्यांग एवं मूक-बधिर बच्चौ को शिक्षा दीक्षा बिना किसी राजकीय सहयोग के कर रहा है यह एक मानवता की अद्वितीय मिशाल है।
बिशिष्ट अतिथि जसबीर राणा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यौ मे आम जनता एवं सामाजिक संगठनौ को भी आना होगा ताकि दिव्यांग, मूक-बधिर बच्चौ का जीवन बेहतर हो सके
बिशिष्ट अतिथि हास्य कलाकार कृष्णा बगोट द्वारा अपनी प्रस्तुति मे इस प्रकार के कार्यौ मे अपना योगदान देने की बात कही।
इस अवसर पर पार्षद सुखपाल शाह एवं राकेश बिष्ट, कोठारी जी,लोकपाल सिंह रावत, देवेंद्र भट्ट, सहित बडी संख्या मे स्थानीय जनता एवं सामाजिक संगठनौ के लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के अंत मे फाउण्डेशन के संस्थापक कमलेश कुमार एवं प्रबंधक रिनी लखेडा द्वारा अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *