उत्तराखंड कोटद्वार आज, स्वच्छता सेवा पखवाड़े के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार में महत्वपूर्ण सफाई अभियान चलाया। इस महाअभियान के तहत, कार्यकर्ताओ के द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, मंदिर, स्कूल, हॉस्पिटल, पार्क, गली-रास्तों में जाकर सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस सफाई अभियान का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने किया। उन्होंने आर सीडी पब्लिक स्कूल में छात्रों और जनता के साथ मिलकर सफाई कार्यक्रम की शुरुआत की, और उसके बाद प्राचीन शिव मंदिर में भी सफाई की गई।
जिलाध्यक्ष ने लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया और उन्हें साफ-सफाई के लिए जिम्मेदार बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य अपने आसपास और घर की सफाई करके बीमारियों से बचाव करना है।
हमारा अपने तीर्थों, स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, तालाब, घाटों, पार्क और अन्य जगहों को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का दायित्व है, और वहां गंदगी को न होने दें।
इस महाअभियान में मण्डल अध्यक्ष मनोज पांथरी,आरसीडी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष ढोंडियाल,जगमोहन रावत आशीष रावत, विवेक भारती, आराधना दुबेदी, संतोष ध्यानी धीरेन्द्र पयाल, दिनेश गौड़ आदि कार्यकर्ता मैजूद रहेभारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष, प्रधानाचार्य, और कई कार्यकर्ताओँ ने भाग लिया।