बेस अस्पताल का पैलिएटिव केयर सेंटर भारत सरकार में हुआ पंजीकृत    

गबर सिंह भण्डारी

श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में डॉ.मोहित की देखरेख में संचालित हो रहा पैलिएटिव केयर सेंटर केंद्रीय रजिस्ट्री के तहत भारत सरकार में पंजीकृत हो गया है। मेडिकल कॉलेज के पैलिएटिव केयर सेंटर का पंजीकरण होने से यहां आने वाले मरीजों का संपूर्ण डाटा भारत सरकार को भी प्रेषित होगा और मरीज की संपूर्ण जानकारी मिल सकेगी। बता दें कि गढ़वाल क्षेत्र का एक मात्र पैलिएटिव केयर सेंटर बेस चिकित्सालय में स्थापित है। प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत की पहल पर कैंसर व अन्य असाध्य रोग से ग्रसित रोगियों की देख-रेख एवं स्वास्थ्य संबंधी इलाज व देखभाल हेतु ‘पैलिएटिव केयर सेंटर’ का शुभारंभ किया गया था। जिसमें कैंसर स्पेशलिस्ट ऑन्कोलॉजी सर्जन डॉ.अजीत तिवारी हर माह पहले और तीसरे सोमवार को यहां ओपीडी लगाते है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सीएमएस रावत ने बताया कि बेस चिकित्सालय का पैलिएटिव (प्रशामक) केन्द्र अब भारत सरकार में पंजीकृत हो गया है। कहा कि बेस अस्पताल में सात अक्तूबर से शुरु हुई ओपीडी में अभी तक 70 मरीजों को पैलिएटिव केयर दिया जा चुका है। जबकि 25 मरीजों को भर्ती कर इलाज करने के साथ ही फॉलोअप लिया जा रहा है। प्राचार्य ने कहा कि माह में दो दिन कैंसर स्पेशलिस्ट ऑन्कोलॉजी सर्जन डॉ.अजीत तिवारी ओपीडी लगाते है,जबकि ओपीडी के नोडल डॉ.मोहित के नेतृत्व में हर दिन पैलिएटिव केयर ओपीडी संचालित होती है। कहा कि बेस चिकित्सालय की उक्त पैलिएटिव सेंटर के भारत सरकार में पंजीकृत होने से हर मरीज की जानकारी उपलब्ध रहेगी। जिससे कि इसका उपयोग पालिसी बनाने मे मदद करेगा। अब श्रीनगर मेडिकल कालेज पैलियम इंडिया,त्रिवेन्द्रम से टाई अप की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। पैलियम इंडिया उस छेत्र का सबसे बड़ा संस्थान है जो कि अवेयरनेस गतिविधि के साथ-साथ आम पब्लिक को ट्रेनिंग देते है व ईलाज भी करते है। जिससे कि जो मरीज अस्पताल नही आ सकते है उनको घर पर ही ईलाज मिल सके। ऐसा होने पर यहां पर भी यही सुविधा मिल सकेगी। चिकित्सा अधीक्षक ने डॉ.अजेय विक्रम सिंह ने कहा कि डॉ.मोहित द्वारा मरीज हित मे यह अच्छी शुरुआत की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *