इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय व सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) पौड़ी के सहयोग से सूचना सुरक्षा शिक्षा एवं जागरूकता (आईएसईए) परियोजना के तहत राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान मनाया गया।
मंगलवार को विकास भवन सभागार में आयोजित राष्ट्रव्यापी जागरूकता में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पौड़ी गढ़वाल हेमंत काला द्वारा सुरक्षित इंटरनेट, साइबर सुरक्षा, स्वास्थ्य विज्ञान सुरक्षा उपायों सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यशाला में डिजिटल गिरफ्तारी और इसके सुरक्षा उपायों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। कार्यशाला में लोगों को इंटरनेट सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की जानकारी और साइबर अपराध से बचने के लिए आवश्यक सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों व स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।
कार्यशाला में सहायक अर्थ एवं संख्या अधिकारी अतुल वर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी अतुल भट्ट सहित अन्य विभागों के अधिकारीजी कर्मचारी व स्कूली बच्चों ने भाग लिया।