कोटद्वार में सुखरों नदी पर बनें पुल का विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूडी नें किया लोकार्पण

बुधवार सुबह विधानसभा कोटद्वार के ध्रुवपुर/लालपुर की क्षेत्रीय जनता की वर्षो पुरानी मांग सूखरो नदी पर ध्रुवपुर और मवाकोट को जोड़ने वाले नवनिर्मित सेतु बनकर तैयार हुआ, नवनिर्मित सेतु 04 करोड़ 82 लाख की अधिक लागत से बनकर तैयार हुआ सेतु की लंबाई 90मीटर है जिसका उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने विधिवत पूजा अर्चना कर लोकार्पण कर कोटद्वारवासियों को समर्पित किया।

स्व० श्री चन्द्रमोहन सिंह नेगी संयुक्त चिकित्सालय से मैडिकल कॉलेज कलालघाटी तक मोटर मार्ग में 90 मी0 स्पान डबल लेन आर०सी०सी० सेतु का लोकार्पण किया।इस दौरान स्थानीय जनता ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया तथा सेतु निर्माण हेतु उनका आभार व्यक्त किया।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की यहां के लोगों की बहुत पुरानी मांग पूरी हुई है। यह पुल कोटद्वार और भाबर को जोड़ेगा साथ ही इससे पुल से निर्माण से कण्वाश्रम के विकास की संभावनाएं बढ़ेगी साथ ही पर्यटकों को भी कणवाश्रम तक पहुंचने में सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार बहुत तेजी से विकास कार्य कर रही है।

जनता ने जिन उम्मीदों को लेकर देश व प्रदेश की सरकार बनाई है। सरकार उनकी उम्मीदों पर खरा उतर रही है। पुल बनने से क्षेत्रीय लोगो को काफी लाभ होगा। उन्होंने कह की प्रदेश और देश मे विकास का कार्य निरन्तर जारी है। उन्होंने कहा की वे कोटद्वार वासियों को अच्छी सड़क, स्वास्थ्य शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विरेंद्र रावत ,मंडल अध्यक्ष हरि सिंह पुंडीर, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र आर्य संग्राम सिंह भंडारी ,गजेंद्र मोहन, दर्शन सिंह भंडारी, अंजू ज़ख्मोला,पिंकी खंतवाल,निरुबाला खंतवाल,सोनिया असवाल,सुधीर खंतवाल, रितु चमोली, मीनू डोबरियाल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *