मनोज नौडियाल
कोटद्वार/जयहरीखाल।जयहरीखाल ब्लाक के अंतर्गत बबीना गांव स्थित मंदिर से ग्राम सभा वड्डा के लिए पीएमजीएसवाई योजना के अंतर्गत बनी 6 किमी. रोड का डामरीकरण कार्य आरंभ हो गया है।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष सतपुली सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि पांच करोड़ रू. के बजट से होने वाला यह कार्य ग्राम प्रधान सुरेश चंद्र ध्यानी के प्रयासों से संभव हो पाया है। कहा कि वे गांव के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। सांसद प्रतिनिधि मनोहरलाल खंतवाल ने कहा कि डामरीकरण होने से ग्रामीणों को खड्डा मुक्त रोड़ का सफर करने को मिलेगा। इस अवसर पर वासुदेव भट्ट, ठेकेदार निशांत सिंह, देवेंद्र कंडारी, खेमानंद भट्ट, नवल किशोर और राम प्रकाश सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।