देवभूमि श्रीनगर के आर्यन व आकृति ने गोल्ड मेडल जीत कर चैंपियन ऑफ चैंपियन उत्तराखंड का खिताब किया अपने नाम

गब्बर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड स्टेट आर्म रैसलिंग प्रो पंजा लीग 80 किलोग्राम कैटेगरी में श्रीनगर के आर्यन कंडारी गोल्ड मेडल जीतकर चैंपियन ऑफ चैंपियन उत्तराखंड का खिताब भी अपने नाम किया और 65 किलोग्राम कैटेगरी में आकृति कंडारी ने गोल्ड मेडल जीतकर चैंपियन ऑफ चैंपियन उत्तराखंड बनी है। देवभूमि श्रीनगर के लिए गर्व की बात है। दोनों भाई-बहन आर्म रेस्लिंग पावर लिफ्टिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं आर्यन कंडारी मात्र 20 साल के और आकृति कंडारी 16 साल की है। इसी वर्ष 6 जून से 10 जून तक नागपुर में दोनों भाई बहन का नेशनल आर्म रेसलिंग में प्रतिभाग करेंगे। फिर इसी वर्ष सितंबर से दिल्ली में आर्म रैसलिंग प्रो पंजा लीग रोहतक राउडी की टीम से खेलेंगे। प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता व उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी के दोनों बच्चे आज एक अलग पहचान इस खेल के माध्यम से अपने श्रीनगर और अपने उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। मूल रूप से जनपद रुद्रप्रयाग बच्छणस्यूं पट्टी के बामसू गांव निवासी हैं वासुदेव कंडारी का श्रीनगर में अपना व्यवसाय हैं,जो की लायंस क्लब के अध्यक्ष भी हैं,वह हमेशा जन सरोकारों व सामाजिक हितों के लिए समाजसेवा करते हैं। दोनों बच्चों की कामयाबी पर श्रीनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश असवाल ने कहा कि श्रीनगर के जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष के दोनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि एक दिन वह विश्व व देश में ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर विश्व में हमारे देश व देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे। खुशी व्यक्त करने वालों में शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी श्रीनगर व्यापार सभा के महामंत्री अमित बिष्ट,कोषाध्यक्ष सुमन जोशी, जिला व्यापार सभा के जिला महामंत्री दिनेश पवार,जिला संयुक्त महामंत्री जगदीप रावत,जिला उपाध्यक्ष आनंद भंडारी,जिला मीडिया प्रभारी दिनेश पवार(स्टांप विक्रेता),हिमांशु अग्रवाल,सुजीत अग्रवाल,प्रवीण अग्रवाल,डांग व्यापार सभा के अध्यक्ष सौरव पाण्डे,श्रीकोट व्यापार सभा के अध्यक्ष नरेश नौटियाल,महामंत्री त्रिभुवन राणा,श्रीनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण एवं सभी नगर वासियों ने खुशी जाहिर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *