कोटद्वार में हिंदू समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी नितिन शर्मा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा विपिन चौधरी कोटद्वार जिला कैंप कार्यालय में पहुंचे.वही कार्यकर्ता और पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा उत्तराखंड प्रभारी और युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जोरदार स्वागत किया गया, बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी नितिन शर्मा द्वारा युवा मोर्चा कोटद्वार जिला अध्यक्ष पद पर अपूर्व भारद्वाज, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रवेश शर्मा, कोटद्वार नगर सचिव युवा मोर्चा अजय नेगी को नियुक्त किया गया.प्रदेश प्रभारी नितिन शर्मा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हिंदू समाज पार्टी के प्रति उनकी सक्रिय एवं समर्पण को देखते हुए पार्टी ने उक्त सभी पदाधिकारी घोषित किया है और सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के कुशल नेतृत्व में पार्टी और अधिक मजबूत होगी,,
इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने नई पदाधिकारियों को बधाई दी एवं हिंदू समाज पार्टी को मजबूत करने का निर्णय लिया बैठक में प्रदेश सचिव राजाराम रावत पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा विपिन चौधरी कोटद्वार जिला उपाध्यक्ष तुषार वर्मा, जितेंद्र,रितु वर्मा,शिवानी वर्मा, दीपक,बीना देवी आदि लोग मौजूद रहे.