मनोज नौडियाल
पौड़ी।आंगनबाडी कार्यकत्री, सेविका, मिनी कर्मचारी संगठन ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला सशक्तिकरण बाल विकास विभाग को ज्ञापन देकर न्यूनतम मानेदय 18 हजार रुपए किए जाने सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की है।संगठन की जिलाध्यक्ष पूनम कैंत्यूरा की ओर से दिए ज्ञापन में कहा गया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के मानदेय को लेकर बार-बार सरकार से मांग करती हैं लेकिन संगठन को सरकार से मिलने का मौका नहीं दिया जाता है। जिस कारण संगठन को रैली के माध्यम से अपनी बात रखने का निर्णय लिया है। कहा कि न्यूनतम मानदेय असरला हजार रुपए किए जाने, सेवानिवृत्ति पर दो लाख रुपए देने, गोल्ड कार्ड जारी किए जाने सहित विभिन्न मांगों का जल्द ही निराकरण न किया गया तो सभी आंगनबॉड़ी कार्यकर्ता अपने केंद्र में रहेंगी लेकिन पोषण ट्रैक्टर पर उपस्थिति न देकर बीएलओ का कार्य बंद कर देंगी।