भाईचारा एकता मंच की सभी प्रदेश, जिला एवं महानगर इकाइयां भंग शीघ्र होगा नई कार्यकारिणी का गठन

मनोज नौडियाल
रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच की सभी प्रदेश, जिले एवं महानगर की इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है। शीघ्र ही नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा भाईचारा एकता मंच की मासिक बैठक में संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने कहा की संगठन के नियमानुसार पिछली कार्यकारिणियों का समय पूरा हो गया है इसलिए तत्काल प्रभाव से प्रदेश, जिला एवं महानगर की इकाइयों को भंग किया जाता है शीघ्र ही नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।

जिससे संगठन में और अधिक मजबूती आएगी। वहीं उन्होंने बताया कि भाईचारा एकता मंच की उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड को मिलाकर 60000 से अधिक सक्रिय सदस्यों की संख्या पहुंच गई है सिर्फ रुद्रपुर महानगर सीमा के अंतर्गत ही 25000 सक्रिय सदस्य हैं इसलिए आने वाले चुनाव में अब भाईचारा एकता मंच सक्रिय रूप से भागीदारी भी करेगा बैठक में निर्णय लिया गया कि दीपावली के बाद नई प्रदेश ,जिला एवं महानगर की इकाइयों का गठन कर दिया जाएगा तब तक पुरानी कार्यकारिणी कार्यवाहक के रूप में कार्य करती रहेगी ।इस अवसर पर मुख्य रूप से मुमत्याज अहमद ,रेनू जुनेजा, सुमन पन्त, शील चौधरी, दीपा जोशी, ममता श्रीवास्तव ताप्ती राय, आरती मौर्य, काजल राघव, राकेश तनेजा, उमेश भारती संध्या गायन ,मीनू राय ,सीमा शर्मा, आरती वैध ,देवी डाली, कविता मंडल, सुशीला, मधु शांति सुमित्रा, हेमलता, कोकिला,ममता चौहान ,मुन्नी मौर्य, रीना कश्यप, शकुंतला गंगवार ,नन्ही देवी,रजनी, राधा कृष्ण, आशा मुंजाल, सुखरानी, मधु, हेमलता, सुशीला ,शांति ,विमला रावत सहित संगठन के सैकड़ो पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *