सभी पीठासीन अधिकारी प्रशिक्षण को गंभीरता से लें: जिला निर्वाचन अधिकारी

नगर निकाय चुनाव-2024 के तहत प्रेक्षागृह पौड़ी में मतदान कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। जिसमें 286 पीठासीन अधिकारी प्रथम व 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट शामिल हैं। पहले दिन 01 पीठासीन अधिकारी व 01 सेक्टर मजिस्ट्रेट अनुपस्थित रहे।

बुधवार को आयोजित प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी प्रशिक्षण को गंभीरता से लें। उन्होंने सभी अधिकारियों को मतदान की गोपनीयता का विशेष ध्यान रखते हुए समय से सभी कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना सुनिश्चित करें। कहा कि प्रशिक्षण के दौरान समझने पर कहीं पर समस्या आती है तो उसकी जानकारी उसी समय संबंधित नोडल अधिकारी से प्राप्त करें। जिससे मतदान दिवस पर दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मत पेटिका को कैसे खोले व उसे कैसे बंद करें उसका प्रशिक्षण भी गंभीरता से लें। कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही न करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान से पहले की प्रक्रिया निर्वाचन में बहुत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे वह दूसरे प्रशिक्षण में अवश्य प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

प्रभारी चुनाव अधिकारी दीपक रावत ने मतदान कार्मिकों को नगर निकाय चुनाव प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारियों को मतपेटी, मतपत्र, मतदाताओं का रजिस्टर, निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति और नामावली की अतिरिक्त प्रतियां, ग्रीन पेपर सील, सीलिंग वैक्स व अमिट स्याही सहित महत्वपूर्ण सामग्री की जानकारी दी गई। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान मतदान अधिकारियों को पोस्टल बैलेट के बारे में व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने मतदान का व्यवहारिक प्रशिक्षण के साथ विभिन्न प्रकार के मतपत्रों को भरने और मतपेटी को शील करने की जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट, प्राचार्य डायट स्वराज सिंह तोमर, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय अतुल भट्ट, सहकारिता अधिकारी पान सिंह राणा, तहसीलदार कोटद्वार साक्षी उपाध्याय, पौड़ी दीवान सिंह राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *