शनिवार को देर रात अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कर दी गई थी। इस बात की जानकारी मिलते ही उत्तराखंड के हरिद्वार मेें भी अलर्ट जारी कर दिया गया।हरिद्वार में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की दार रात हत्या के बाद अलर्ट जारी कर दिया है। अलर्ट जारी होने के साथ ही पुलिस उत्तर प्रदेश से सटी सभी सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चला रही है।
रात भर पुलिस जिले के अतिसंवेदनशील अतिसंवेदनशील इलाकों में लगातार गश्त लगाती रही। इसके साथ ही पुलिस फोर्स को इन इलाकों में को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही एसएसपी ने यूपी से सटी जिले की सभी सीमाओं पर चेकिंग के निर्देश दिए हैं।