हिन्दू समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती किरण कमलेश तिवारी के आवहन पर सभी प्रदेश के प्रदेश प्रभारियों को सूचित किया कि हिंदू समाज पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ द्वारा उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को यूसीसी ( यूनिफॉर्म सिविल कोड) के संबंध में आज उत्तराखंड प्रभारी नितिन शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया,
प्रभारी उत्तराखंड नितिन शर्मा ने कहा कि आज देश में जिस तरह विभिन्न जगहों से धर्मांतरण एवं अन्य धर्म संबंधी विवाद खड़े हो रहे हैं ऐसे में यूसीसी को लागू किया जाना आवश्यक हो गया है एक देश एक कानून की बात करने वाली भाजपा सरकार आखिर यूसीसी को लागू क्यों नहीं करती,
एक ही देश में कानूनी रूप से भेदभाव खत्म होना चाहिए इसलिए हिंदू समाज पार्टी महामहिम राष्ट्रपति जी के माध्यम से एक देश एक कानून की मांग करती है आज देश को समान नागरिक संहिता की आवश्यकता है जिससे कि प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार प्राप्त हो सके!