केदारनाथ मंदिर समिति की और से केदारनाथ धाम में मोबाइल से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर प्रतिंबध लगा दिया गया है। केदारनाथ मंदिर समिति की और से धाम में जगह जगह साइन बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। जिसमें स्पष्ट किया गया है यदि कोई भी केदारनाथ में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हाल ही में एक यूट्यूबर लड़की का केदारनाथ धाम परिसर में अपने ब्वॉय फ्रेंड को प्रपोज करने वाला वीडियो वायरल हो गया था.इस वीडियो के वायरल होने के बाद केदारनाथ धाम की पवित्रता और आस्था को लेकर इस वायरल वीडियो पर समाज एक वर्ग में इसकी कड़ी निंदा की जा रही है.इस पर संज्ञान लेते हुए बदरी-केदार मंदिर समिति ने पुलिस को पत्र भेजा है.
जिसमें कहा गया है कि केदारनाथ धाम के मंदिर परिसर में यूट्यूबर, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर के द्वारा धार्मिक भावनाओं के विपरीत यूट्यूब के शार्ट वीडियो और इंस्टाग्राम रील्स बनाए जा रहे हैं. केदारनाथ मंदिर परिसर में ऐसे वीडियो बनाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।