विकासखंड़ों में स्थानों के अनुसार अलग-अलग प्लानिंग करके सात दिनों में ब्लॉक डेवलपमेंट प्लान तैयार करें: डीएम

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने त्वरित समाधान दल के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चल रहे कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाए और योजनाओं का लाभ जनसमूह तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए।

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के पूर्ण, अपूर्ण व प्रारंभ नहीं हुए कार्यों की रिपोर्ट एक सप्ताह में प्रस्तुत की जाए। साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अति महत्वपूर्ण कार्यों की सूची भी प्रस्तुत करें। इसके साथ ही वन विभाग को वनाग्नि रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। वहीं जल संस्थान व जल निगम को पेयजल आपूर्ति के लिए पर्याप्त टैंकरों की व्यवस्था और टैंकों की सफाई के निर्देश दिए गए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन विकासखंड़ों में लोग स्वरोजगार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, उनकी सूची तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही उन्होंनें विकासखंड़ों में स्थानों के अनुसार अलग-अलग प्लानिंग करके सात दिनों में ब्लॉक डेवलपमेंट प्लान तैयार करने को कहा।

इस बैठक में पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, उपजिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा, कोटद्वार के एसडीएम सोहन सिंह सैनी, आरटीओ अरविंद पांडे, जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह, अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, एसडीओ वन लक्की शाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *