मनोज नौडियाल
भाबर।राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में छात्र संघ चुनाव 2023-24 में 6 पदों पर कुल 14 नामांकन दाखिल किये गये । पांच नवम्बर 2023 को महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव सत्र 2023-24 में प्रत्याशियों के प्रपत्रों की जांच समिति सदस्यों द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की गयी, नामांकन वापसी व जांच प्रक्रिया में 6 पदों पर कुल 11 वैध प्रत्याशी पाये गये ।