मनोज नौडियाल
कोटद्वार। दिन शनिवार को राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के तीसरे दिन में तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया ! आज के दिन का प्रारम्भ प्रार्थना सभा द्वारा किया गया उसके पश्चात शिंजन योग ट्रस्ट नयी दिल्ली से आये हुए योगाचार्य श्री शर्मा द्वारा विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया जिसमे स्वयं सेवियों को अनेक योग आसन जैसे अनुलोम विलोम, अर्ध चंद्रासन, भुजंगासन, सूर्य नमस्कार आदि अनेक महत्वपूर्ण आसन करवाए गए! आज के कार्येकर्म के बौद्धिक सत्र मैं मुख्य अतिथि तथा मुख्य वक्ता गांधीवादी विचारधारा की उपासक एवं विद्वान सर्वोदयी उपासक श्रीमती शशि रावत जी रही उन्होंने मानवीय मूल्यों को अपनाने पर जोर दिया मानव मानव एक सामान बताते हुए सभी को एक दूसरे की भलाई करने की बात कही!
आज के मुख्य तथा विशिष्ट अतिथि को राष्ट्रीय सेवा योजना की मुख्य कार्येक्रम अधिकारी डॉ. गीता रावत शाह द्वारा पौधा देकर सम्मानित किया! शिविर के तृतीय सत्र मैं प्रागण स्वछता तथा सौन्दर्यीकरण का कार्येक्रम आयोजित किया तथा सर्व धर्म प्रार्थना का भी आयोजन किया गया! तृतीय दिवस मैं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विजय कुमार अग्रवाल, डॉ. भोला नाथ,डॉ. गीता रावत शाह, डॉ.कपिल, अनुराग शर्मा, सत कुमार, श्री गिरीश चंद, आशीष धीमान, श्री सुमन नेगी, रविंद्र गुसाईं, श्रीमती रानी तथा महाविद्यालय के अनेक स्वयंसेवी उपस्थित रहे।