छात्र- छात्राओ द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया

मनोज नौडियाल

डॉ० पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय कोटद्वार, में बी० एड० के छात्र- छात्राओ द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभागाध्यक्ष डॉ० R.S. चौहान ,डॉ० S.C.बहुगुणा, डॉ० सुषमा भट्ट थलेड़ी एवं डॉक्टर हितेंद्र विश्नोई उपस्थित रहे। डॉ० R. S.चौहन की अध्यक्षता में बसंतोत्सव कार्यक्रम और 14 फरवरी 2019 को शहीद हुए पुलवामा में वीर सैनिकों के लिए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।जिसमें छात्रों के द्वारा उन वीर सैनिकों के आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन व्रत रखा गया। उसके बाद कार्यक्रम का संचालन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई ,जिसमें बी० एड० प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई ।जिसमें कविता पाठ ,गायन भाषण ,कहानी एवं अन्य गतिविधियां सम्मिलित थी।

जहां डॉ० सुषमा थलेडी ने बच्चों को सरस्वती माता से जुड़ी इस दिवस की मान्यताओं की विषय में बताया ।वही डॉक्टर सुशील चंद्र बहुगुणा ने वसंत पंचमी के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व से छात्र-छात्राओं को परिचित करवाया। अंत में विभागाध्यक्ष डॉ० R.S.चौहान जी के द्वारा पुलवामा के शहीदों के लिए श्रद्धांजलि एवं छात्र-छात्राओं के लिए आशीर्वचनों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *