मनोज नौडियाल
गाजियाबाद।नोट सहयोग ट्रस्ट द्वारा विशाल भंडारा अयोध्या धाम में श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह व मकर संक्रांति के उपलब्ध में सहयोग ट्रस्ट वसुंधरा गाजियाबाद के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन सेक्टर 2b वसुंधरा में किया गया। ट्रस्ट के लोगों द्वारा भंडारे का प्रसाद हजारों लोगों में वितरित किया गया।
प्रसाद पाकर स्थानीय लोगों ने इस धार्मिक कार्य की सराहना की ट्रस्ट अध्यक्ष निशि त्यागी ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर सामाजिक व धार्मिक कार्य किया जा रहे हैं और भविष्य में भी जारी रखने का प्रयास करेंगे। नोट सहयोग ट्रस्ट द्वारा कड़ी चावल जरूतमंद बच्चों को गर्म कपड़ों का विवरण किया गया। इस पर इस अवसर पर स्थानीय पार्षद श्रीमती शिल्पा चौधरी आशीष चौधरी, पार्षद सत्येंद्र चौधरी ,पार्षद हिमांशु चौधरी वार्ड ट्रस्ट सहयोगी नवीन त्यागी, सुनीता गुप्ता, लिली गुप्ता, रविंद्र प्रधान ,नितिन यादव रामेश्वर कौशिक, पुनीत, पुष्पा भट्ट, विपिन जोशी, बबीता मित्तल ,रजनी नागर ,रजनी जोशी ,मोनिका सीता गुंजन ,सीमा पवार , नीतू कुंडलियां,संगीता ठाकुर हर्ष लाल स्वामी गुप्ता आरती गोड पायल अवनीश चौहान आदि मौजूद रहे।