कोटद्वार वृन्दावन व्रज यात्रा कोटद्वार से 100 सदस्यों का एक दल 26 मार्च को दिन में 2 बजे कोटद्वार से अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान किया अगले दिन अयोध्या में राम मंदिर, हनुमान गढ़ी, दशरथ महल, कनक महल, सीता रसोई, बड़े हनुमान मंदिर, सरयू घाट जैसे जगह पर दर्शन करें और रात में प्रभु श्री राम के भजनों में भक्त झूमें और रात्रि विश्राम कर उसके अलगे दिन अयोध्या से काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान किया वहाँ पहुंच कर संचालक द्वारा 12 ज्योतिर्लिंग में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर ज्योतिर्लिंग के दर्शन, शाम की आरती, सभी भक्तों को बोटिंग कराई गई, मणिकर्निका घाट, अस्सी घाट घुमाया गया साथ ही बनारस का फेमस बनारसी पान सभी भक्तों को खिलाया गया,,, साथ ही वृन्दावन व्रज यात्रा के संचालक मनुदीप रोडे द्वारा बताया गया की अगला ट्रिप मथुरा और काशी का ट्रिप 22 अप्रैल के आस पास रखा जायेगा जो भी भक्त अगले ट्रिप में जाना चाहता है वो मेरे से संपर्क साध सकता है यात्रा के संचालक मनुदीप रोडे जी, अनुराधा रोडे जी, आस्था रोडे जी, गरिमा रोडे जी, प्रीतम नैनवाल जी, अवनी, मेघा, संदीप नामदेव जी, भोलू, नितिन शर्मा, कुणाल, गुरविंद जैसे अनेकों भक्त मौजूद थे।