गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीक्षेत्र की ऐतिहासिक देवभूमि में एक दिवसीय तृतीय श्री श्याम संकीर्तन फाल्गुन महोत्सव का भव्य आयोजन फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि मंगलवार 25 जनवरी 2025 को सर्राफ धर्मशाला श्रीनगर में सायं 3 बजे से प्रभु इच्छा तक आयोजित किया जा रहा है। बताया जाता है कि श्री खाटूश्याम भगवान कृष्ण का कलयुगी अवतार है,खाटूश्याम को मानने वालों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। श्री श्याम संकीर्तन फाल्गुन महोत्सव में भजन सम्राट शिवम मित्तल,मयूर गुप्ता,चिराग धीमान और सोनम शर्मा अपने भजनों एवं मधुर संगीतमय आवाज से श्री श्याम संकीर्तन को भव्य रूप से प्रभु का गुणगान करेंगे। और इस कार्यक्रम को चार चांद लगाने के लिए विकास म्यूजिक ग्रुप अपनी टीम के साथ उपस्थित रह कर भजन गायकों का सहयोग करेंगे। श्री श्याम संकीर्तन आयोजन को लेकर श्री श्याम मित्र मण्डल ने तैयारियां शुरू कर दी गई है।
आयोजक मंडल ने बताया कि उत्सव स्थल पर श्री श्याम बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर फाल्गुन महोत्सव के तहत विभिन्न प्रकार की झांकियां आकर्षण केन्द्र रहेंगी। श्री खाटू श्याम भगवान की अलौकिक श्रृंगार,राधा रानी की झांकी,जम्बू हनुमान झांकी,इन्त्र वर्षा के साथ ही फूलों की होली शोभायमान से सुशोभित होगी। इस आयोजन को सफल बनाने बाबा के अनेक भक्तगणों का मुख्य योगदान रहेगा। यह उत्सव श्री खाटू श्याम बाबा की भक्ति और प्रेम को बढ़ावा देगा बल्कि यह ध्वज सांस्कृतिक और धार्मिक एकता का भी प्रतीक होगा।