कोटद्वार भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय की एन एस एस इकाई द्वारा ‘ कण्वाश्रम में एक स्वच्छता जागरुकता शिविर का किया गया आयोजन

पौड़ी –  कोटद्वार भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय की एन एस एस इकाई द्वारा ‘स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम’ के तहत कण्वाश्रम में एक स्वच्छता जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें एन०एस०एस० के छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया। शिविर का उद्घाटन करते हुए विश्वविद्यालय के डीन प्रो०पी०एस०राणा ने कहा कि वि०वि० का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ छात्र व समाज को स्वच्छता व स्वास्थ्यप्रद जानकारी प्रदान करना भी है। स्वच्छता ही स्वस्थता का मूल है जिससे समाज में स्वस्थ नागरिकों को तैयार किया जा सके। इसी के मध्यनजर हमारा वि०वि० समय-समय पर स्वच्छता व स्वास्थ्यपरक कार्यक्रमों का आयोजन करता है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय द्वारा आज राजा भरत की जन्मस्थली कण्वाश्रम में निर्मित स्मारक में सफाई व पौधों में पानी से सिंचाई की गई। टीम में डॉ०सर्वानन, श्री धीरेन्द्र कुमार, पिंकी विष्ट व रोशनी गुप्ता , प्रदीप कुमार व छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के समापन पर डीन प्रो०राणा व गुरुकुल के संस्थापक स्वामी जयंत सरस्वती जी द्वारा स्वच्छता हेतु संकल्प दुहराया गया। कार्यक्रम प्रभारी हर्षित शर्मा ने संकल्प पढ़ा गया।
विवि के कुलाधिपति डा०अनिल सिंह व प्रति कुलाधिपति डा० आशा सिंह ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम की सफलता हेतु प्रसन्नता व्यक्त की व कहा कि हमारा विश्वविद्यालय अध्ययन के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को समाज के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति भी संवेदनशील है व प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत मिशन हेतु दृढ़संकल्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *