कोटद्वार श्री बालाजी मन्दिर सेवक समिति कोटद्वार का 60 सदस्यीय दल श्री माता वैष्णो देवी और शिवखोडी दर्शन कर मंगलवार को सकुशल कोटद्वार पहुँचा। यात्रा दल के प्रमुख सुशील भाटिया ने बताया कि सभी भक्तजनों ने हरिद्वार से रेल द्वारा माता वैष्णो देवी यात्रा शुरू करी कटरा पहुंच कर माता रानी के दर्शन के लिए पैदल चढ़ायी कर माॅ वैष्णो रानी के दर्शन कर सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की अगले दिन सुबह भैरो बाबा के दर्शन कर वापसी पैदल कटरा के लिए प्रस्थान किया अगले दिन शिवखोड़ी दर्शन के लिए गये शिवखोडी में भोले बाबा के दर्शन कर नव देवी मन्दिर आदि के दर्शन कर अगले दिन जम्मू तिरुपति बालाजी के दर्शन कर जम्मू भ्रमण कर रेल से प्रस्थान कर कोटद्वार पहुंचे । यात्रा दल में मोनिका भाटिया, सुखम, आदित्य,सिमरन,अर्जुन, चंचल,सांची,रूद्र, कपिल, सोनिया, दीर्घ, श्रेया, ओमवती , सदानंद, सुनील,प्रीति, राकेश, शिवानी,कृष्ण कुमार, जया, हंसादत्त थपलियाल, स्वस्तिक,अनीता, शकुन्तला थपलियाल, पिताम्बरी ढोडियाल, विमला गुसाईं, संगीता,सुभाष बलूनी, कमलेश, नंदराम, नंदी, हीरामणि,प्रभा, नंद किशोर, सुशीला,प्रियांशी, डोली, आकृति, अशोक, सतेश्र्वरी देवी, शिब्बी, शशि देवी, पुष्पा, भगीरथी, ओमप्रकाश, सृष्टि, आदि भक्तजन सम्मिलित रहे।